Home »
Dera Sacha Sauda
,
Saint Gurmeet Ram Rahim Singh Ji Insan
» समय, समुंद्र की लहर और गुजरे हुए जिंदगी के पल कभी वापिस नही आया करते - पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
समय, समुंद्र की लहर और गुजरे हुए जिंदगी के पल कभी वापिस नही आया करते - पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

पूज्य गुरुजी ने कहा कि इंसान जब तन , मन, धन से दुखी होता है तो परमात्मा शहद सा लगता है और जब तीनों चीजों से सुखी होता है तो मालिक घर के लगे दरवाजे जैसा लगता है। उन्होंने कहा कि कभी सुख में खो ना जाओ और कभी दुख में हद से ज्यादा रो ना जाओ। समय के साथ साथ जो बहता है वही फायदा उठाता है, जो छाती तानकर समय के सामने खड़ा रहता है वही बराबरी कर सकता है। समय बलवान घोड़ा है वो किसी को नहीं छोड़ता। पूज्य गुरुजी ने कहा कि इंसान तभी मालिक की खुशियों, दया-मेहर के लायक बन सकता है जब वह समय की भाषा को पहचान लेता है। समय की पहचान के लिए पूजनीय साईं मस्ताना जी महाराज ने ये सच्चा सौदा बनाया , यहां आओ समय में से समय निकालकर पूरी जिंदगी को बेशकीमती बना लो। पूज्य गुरुजी ने कहा कि सत्संग में संत समझाते रहते हैं , जिदंगी से रूबरू करवाते रहते हैं। संतों का काम परम पिता परमात्मा की औलाद के लिए काम करना होता है। सबके लिए भला मांगना और भला करना होता है। जो सुनते वहीं दुनियां का भला करते हैं तो मालिक भी उनका भला जरूर करता है। उन्होंने कहा कि जो अपने में खोया रहता है वो मालिक की रहमत से दूर होता चला जाता है। दुनियां के तामझाम में मालिक को मत भूलो। ईश्वर की भक्ति में लगो, मालिक का नाम जपो, इससे वो खुशियां मिलेेंगी , जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की होती। वो इतना देता है, जिसके बारे में कभी सोचा भी नहीं होता। वो अब छप्पड़ फाड़कर नहीं देता बल्कि लैंटर लगाकर देता है और देता ही जाता है। पूज्य गुरुजी ने कहा कि सेवा,सुमिरन , दया, रहम ये सेवादारों के गहनें हैं, इन्हें धारण करों। उन्होंने कहा कि अपना काम आप करो तो समय भी साथ देता है। पूज्य गुरुजी ने बताया कि अपने बच्चों को अच्छी आदतें डालें। उन्हें राम नाम के सुमिरन से जोडऩे के लिए उन्हें कहें कि अगर वे दस मिनट सुमिरन करेंगे तो उन्हें 20-50 रुपए देंगे। अगर आपके दो बच्चें हैं तो उन्हें सुमिरन के लिए कंपीटीशिन होगा, कि कौन ज्यादा करता है? और उन पैसों से बच्चे जब कोई चीज लेना चाहो तो वो दिला दो। सुमिरन होगा तो सारे घर में सुख शांति आएगी, रोगों से निजात मिलेगी और बच्चों का अपना बैंक बन जाएगा। पूज्य गुरुजी के इस आह्वान पर सत्संग पंडाल में उपस्थित साध संगत ने दोनों हाथ खड़े करके इसे अपनाने का प्रण लिया। पूज्य गुरुजी ने कहा कि समय के साथ दुनियां की हर चीज बदल सकती है लेकिन संत व भगवान कभी नहीं बदलते। ज्ञान की भाषा बदल सकती है लेकिन ज्ञान वही रहता है। कुनैन वहीं रहता है बस उस पर मसाला लगाना पड़ता है।
सत्संग के दौरान पूज्य गुरुजी ने साध संगत द्वारा रूहानियत संबंधित पूछे गए प्रश्नों के उतर देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत की। इस अवसर पर सादगी पूर्ण ढंग से 6 शादियां भी हुई। पूज्य गुरुजी ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के भलाई फंड से 4 जरूरतमंदों को 6 लाख रुपए के चैक प्रदान किए। पूज्य गुरुजी ने आशियाना मुहिम के तहत साध संगत द्वारा 4 जरूरतमंदों को बनाकर दिए गए मकानों की चाबियां पात्रों को प्रदान की। उन्होंने साथी मुहिम के तहत दो लोगों को ट्राई साईकिलें भी प्रदान की।
Related Posts:
समय, समुंद्र की लहर और गुजरे हुए जिंदगी के पल कभी वापिस नही आया करते - पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां समय, समुंद्र की लहर और गुजरे हुए जिंदगी के पल कभी वापिस नही आया करते। इंसान संतुष्ट किसी भी समय में नही रहता, इस कलयुग में तो बिल्कुल भी नहीं। बच्चा है तो कहता है बड़ा क्यों नहीं हुआ, बड़ा हो गया तो मूछे क्यों नहीं आई? मूछ… Read More
पुज्य सत गुरमित राम रहीम सिंह जी की मुहिम को सलाम पुज्य सत गुरमित राम रहीम सिंह जी इसा द्वारा बताए रास्ते पर चलते हुए नई जनरेशन तीन डिग्री धारक युवको ने की वेश्याऔ से शादी। ✅ तीन नो नोजवान युवक जो हरियाणा के सोनीपत,उत्तर प्रदेश के बराबकी दिल्ली के रोहोणी… Read More
119 Humanitarian Works of Dera Sacha Sauda Shah Satnam Ji Green ‘S’ Welfare Force Wing which consists of more than 70,000 volunteers who are engaged in executing the welfare activities with utmost dedication. Revered Guru Ji being the vanguard of this Welfare Force k… Read More
Great Movement by Dera Sacha Sauda (DSS), Sirsa to end Prostitution from The Society Dera Sacha Sauda, Sirsa (DSS) is a true spiritual organization having its head office at Sirsa, Haryana of India. The organization is headed and run by Saint Gurmeet Ram Rahim Singh Ji Insan. The organization has its branch… Read More
Reviews on Dada Sahib Phalke Film Foundation Award recently honored to Saint Gurmeet Ram Rahim for his movie MSG2-The Messenger Movie MSG2 the Messenger awarded with Dadasaheb Phalke Award it’s a Proudly Moments for all Humanity lovers because this movie completely changed people thinking about Life and Thoughts. A positively environment cre… Read More
0 comments:
Post a Comment