Home »
MSG2 in 500 Crore
,
MSG2 The Messenger
» फिल्म से प्रभावित होकर हजारों लोग पूज्य गुरुजी से मेथर्ड ऑफ मेडिटेशन सीखा और हजारों युवाओं ने नशा करना छोड़ा-अजय धमीजा
फिल्म से प्रभावित होकर हजारों लोग पूज्य गुरुजी से मेथर्ड ऑफ मेडिटेशन सीखा और हजारों युवाओं ने नशा करना छोड़ा-अजय धमीजा
पूज्य गुरुजी की
इस फिल्म से
प्रभावित होकर हजारों
युवाओं ने नशा
करना छोड़ा है,
अनेक युवाओं ने
वेश्याओं से भी
शादियां की है।
कई होटल व्यवसायियों
ने अपने होटलों
में बार बंद
कर दिए और
फिल्म से प्रभावित
होकर विभिन्न राज्यों
की हजारों ग्राम
पंचायतों ने अपने
गांवों में नशा
व शराब की
दुकानें बंद करवाई।
फिल्म से प्रभावित
होकर हजारों लोग
पूज्य गुरुजी से
मेथर्ड ऑफ मेडिटेशन
लेकर और नशामुक्ति
शिविरों के द्वारा
नशा त्याग चुके
हैं।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर
505 करोड़ रुपए का
बिजनेस कर चुकी
है। आज 200 दिन
पूरे करने पर
प्रशंसक खुशियां मना रहे
हैं। प्रवक्ता ने
बताया कि एमएसजी
2 फिल्म की सफलता
ने साबित कर
दिया कि सिनेमा
केवल मनोरंजन का
ही माध्यम नहीं
है बल्कि इसके
साथ समाज को
बदलने वाले, समाज
को सुधारने वाले
संदेश भी दिए
जा सकते हैं।
सिनेमा के माध्यम
से समाज में
जागरूकता पैदा की
जा सकती है
और साथ ही
बॉक्स ऑफिस पर
शानदार कलेक्शन भी की
जा सकती है।
इस अवसर पर
डेरा प्रवक्ता डा.
आदित्य इन्सां ने बताया
कि पूज्य गुरु
संत डॉ. गुरमीत
राम रहीम सिंह
जी इन्सां की
फिल्म एमएसजी 2 द
मैसेंजर उम्मीदों पर खरा
उतरी है तथा
शानदार प्रदर्शन कर रही
है। उन्होंने बताया
कि पूज्य गुरुजी
की तीसरी फिल्म
‘एमएसजी ऑनलाईन गुुरुकुल’ भी
बहुत बड़ी फिल्म
है, जो वीएफएक्स
तकनीक पर बन
रही है। यह
फिल्म वीएफएक्स तकनीक
की छह बड़ी
फिल्मों के बराबर
है। इस फिल्म
के माध्यम से
पूज्य गुरुजी ने
भारत की प्राचीन
शिक्षा पद्धति व धर्मों
के बारे में
बताया है।
Related Posts:
MSG2 Completes 200 Days In Theaters : फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 505 करोड़ से ज्यादा की कर चुकी है कमाई फिल्मों के माध्यम से समाज हित के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की संत राम रहीमकी अनोखी पहल बॉलीवुड में नित-नए आयाम स्थापित कर रही है। बाबा राम रहीम द्वारा अभिनीत व निदेर्शित दूसरी फिल्म ‘एमएसजी-2 द मैसेंजर’ सोमवार को बड… Read More
फिल्म से प्रभावित होकर हजारों लोग पूज्य गुरुजी से मेथर्ड ऑफ मेडिटेशन सीखा और हजारों युवाओं ने नशा करना छोड़ा-अजय धमीजा पूज्य गुरुजी की इस फिल्म से प्रभावित होकर हजारों युवाओं ने नशा करना छोड़ा है, अनेक युवाओं ने वेश्याओं से भी शादियां की है। कई होटल व्यवसायियों ने अपने होटलों में बार बंद कर दिए और फिल्म से प्रभावित होकर विभिन्न राज्यों की ह… Read More
MSG-2 The Messenger Enters 500 Crore Club MSG-2 The Messenger has made waves not only as a popular entertainer for social change, but has also proven its longevity at the box office. The mega-blockbuster entered the coveted 500 crore club on its 178th day… Read More
MSG-2 दि मैसेंजर ने मचाई फ़िल्मी दुनिया में हलचल : अगली फिल्म ऑनलाइन गुरूकुल होगी वेदों पर आधारित MSG-2 दि मैसेंजर ने न केवल सामाजिक बदलाव के लिए एक लोकप्रिय मनोरंजक फिल्म के रूप में हलचल मचाई है, बल्कि इसने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल किया है। इस मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 18 सितम्बर, 2015 को रिलीज होने के लगभग 6 महीने बाद 178… Read More
0 comments:
Post a Comment